Bhilwara आधार कार्ड के बिना गरबा पंडाल में नहीं मिलेगा प्रवेश
भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा शहर में सांप्रदायिक तनाव की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए हिंदू संगठनों ने गरबा रास में आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है। इसके तहत नवरात्रि में होने वाले सभी गरबा पांडालों में गैर हिंदुओं का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने भीलवाड़ा में गरबा आयोजन करने वाली समितियों के साथ हरिसेवा धाम में बैठक की, जिसमें सर्वसम्मति से ये निर्णय लिए गए।
बजरंग दल महानगर संयोजक अखिलेश व्यास ने बताया- नवरात्रि पर शहर में विभिन्न प्रकार के धार्मिक, सांस्कृतिक और गरबा का आयोजन होता है। लेकिन इनमें लव जिहाद की नीयत से गैर हिंदू व्यक्तियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके तहत गरबा पांडाल में आयोजन समितियों के कार्यकर्ता प्रवेश द्वार पर ही आधार कार्ड चेक करेंगे। इसके बाद किसी भी व्यक्ति को तिलक लगाने और पुख्ता जानकारी मिलने के बाद ही पांडाल में प्रवेश दिया जाएगा।
अश्लील गाने नहीं बजेंगे, वेशभूषा भी तय
अखिलेश व्यास ने बताया कि गरबा समारोह में किसी भी प्रकार के अश्लील और अश्लील गाने नहीं बजाए जाएंगे। कार्यक्रम में उपस्थित माताओं बहनों से भी अनुरोध किया गया कि वे नाम बदलकर लव जिहाद करने वाले विधर्मियों से दूर रहें। साथ ही हिंदू संस्कृति के अनुरूप वेशभूषा धारण कर गरबा कार्यक्रम में भाग लेने पर भी चर्चा हुई तथा सभी ने सभी बिंदुओं पर सहमति जताई।
ये रहे मौजूद
बैठक में विश्व हिंदू परिषद भीलवाड़ा महानगर उपाध्यक्ष भरत गांगेत, महानगर सहमंत्री सुमित खंडेलवाल, बजरंग दल महानगर सहसंयोजक मुकेश प्रजापत, हितेश नाथ व गरबा आयोजन समिति के अनूप माहेश्वरी, शांतिलाल डाड, संदीप लढ़ा, तुषार बूलिया, कार्तिक सेन, हरिशंकर ओझा, पार्थ, आयुष, लोकेश अग्रवाल, सीता राम मंडोवरा, विकास सेन, कमल चंचलानी सहित आयोजन समिति के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।