Aapka Rajasthan

Bhilwara महिला दिवस पर संस्था की मुखिया बनी छात्रा नीतू कुमारी

 
Bhilwara महिला दिवस पर संस्था की मुखिया बनी छात्रा नीतू कुमारी

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलमंडी में गुरुवार को महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर महिलाओं को सम्मान देने के लिए स्कूल की कक्षा 11वीं की छात्रा शकीना पठान को एक दिन के लिए प्रिंसिपल बनाया गया और पूरे स्कूल स्टाफ की मौजूदगी में उन्हें प्रिंसिपल की जिम्मेदारी सौंपी गई।

इस दौरान आज प्रधानाचार्य शकीना पठान ने स्थानीय विद्यालय के वरिष्ठ लिपिक राकेश विश्नोई को सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नत होने व कार्यभार ग्रहण करने पर हमेशा की तरह मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। समस्त स्टाफ को विद्यालय की सभी गतिविधियों को सुचारु रूप से संचालित करने के निर्देश दिये।

छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली एवं मानव श्रृंखला का अवलोकन किया। प्रधानाचार्या उषा शर्मा ने शकीना पठान को प्रधानाचार्या के उत्तरदायित्व एवं कर्तव्यों के बारे में बताया। उपप्रधानाचार्य पद पर कक्षा 8बी की राधा कुमारी तेली ने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कक्षा कक्षों का निरीक्षण किया तथा छात्राओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान छात्रा स्वाति बैरागी, मानसी त्रिपाठी, सामिया बानो, जैस्मीन रंगरेज, पलक बैरागी, भावना सुथार, दीक्षा कोली, राशि मकवाना, प्राची वैष्णव, साहिबा, अलीना ने शिक्षिका की भूमिका निभाकर कक्षाओं में अध्यापन करवाया।