Bhilwara जिले में नंदीश्वर दीप मंडल विधान प्रारंभ, शोभा यात्रा निकली
Mar 18, 2024, 23:55 IST

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट के तत्वावधान में 9 दिवसीय श्री नंदीश्वर दीप मंडल विधान में रविवार सुबह ध्वजारोहण इंद्रादेवी, राजकुमार, अजीतकुमार अग्रवाल परिवार ने किया। इससे पहले 51 महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश लेकर घट यात्रा निकाली।
ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश गोधा ने बताया कि मंडप का उद्घाटन महावीर झांखरी और धनराज ने किया। सौधर्म इंद्र उमराव गादिया ने भगवान आदिनाथ की प्रतिमा स्थापित की। ब्रह्मचारी ब्रजेश भैया के मार्गदर्शन में।