Aapka Rajasthan

Bhilwara मकान के बाहर बैठे युवक पर बदमाशों ने चलाई गोली, गिरफ्तार

 
'अपराधियों की गिरफ्तारी की ट्रैंनिंग ले रहे 15 इंस्पेक्टर्स गिरफ्तार' डमी अभ्यर्थी और नकल के जरिए पेपर पास करने वालों पर बड़ा एक्शन

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा में दो दिन पहले हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घर के बाहर बैठे युवक पर फायरिंग कर आरोपी फरार हो गए थे।

एसपी राजन दुष्यन्त ने बताया कि कोटवाल थाना पुलिस ने आरोपी वसीम पठान और अनवर नियारगर को गिरफ्तार कर लिया है. 10 मार्च को मोहम्मदी कॉलोनी निवासी निसार मोहम्मद कुरेशी के पुत्र अनीस मोहम्मद ने थाने में रिपोर्ट दी कि उसका छोटा भाई नफीस मोहम्मद (38) निवासी मस्जिद रोड शास्त्री नगर अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर बैठा था। इसी दौरान वसीम पठान वहां आया और बहस करते हुए नफीस मोहम्मद पर दो गोलियां चला दीं.

गोली लगने से नफीस का बायां पैर घायल हो गया। शिकायत पर पुलिस ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर टीम गठित की। इस मामले में पुलिस ने तेजाजी चौक निवासी वसीम पठान उर्फ बतिस्ता (34) पुत्र मोहम्मद शरीफ पठान और उसके साथी चमन चौराहा निवासी अनवर निगारगर (31) पुत्र मेहबूब निगारगर को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि लेनदेन को लेकर विवाद की जानकारी सामने आयी है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

ये थे टीम में शामिल
इसमें कोतवाल राजपाल सिंह, थाना प्रभारी लक्ष्मीनारायण, डीएसटी प्रभारी अशोक विश्नोई, दीवान सुनील कुमार थाना प्रतापनगर, कांस्टेबल रवींद्र, पवन कुमार डीएसटी, विजेंद्र सिंह कोतवाली, मुकेश कुमार कोतवाली, रज्जाक मोहम्मद, विनोद कुमार व समय सिंह शामिल थे।