Bhilwara घर से नाबालिग लड़की का अपहरण, पुलिस ने की कार्रवाई
Feb 13, 2024, 14:04 IST
![Ajmer में लड़की का अपहरण और घर से आभूषण और नकदी भी गायब, केस दर्ज](https://aapkarajasthan.com/static/c1e/client/91529/uploaded/aefee7e85ea3f6d28b46b64be41a57c9.jpg?width=968&height=500&resizemode=4)
भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, नाबालिग लड़की को घर में अकेला देखकर तीन लोग कार में आए और उसका अपहरण कर लिया. इस दौरान परिवार के सभी सदस्य पास के नोहरे में गए हुए थे। जब वह वापस लौटा तो उसे नाबालिग बेटी घर पर नहीं मिली। मामला जिले के भीलवाड़ा के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र का है.
यहां रहने वाले एक शख्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसमें उसने बताया कि 10 फरवरी की शाम करीब 7 बजे उसकी नाबालिग बेटी घर पर अकेली थी और परिवार के सभी सदस्य घर के पीछे रसोई में गए हुए थे. इसी दौरान उसकी पुत्री को घर पर अकेला पाकर अनिल धाकड़, शंकर धाकड़, महावीर धाकड़ आये और उसकी पुत्री का अपहरण कर ले गये।
पिता ने भी कहा है कि उनकी बेटी की जान को खतरा है. ये लोग उसकी हत्या कर सकते हैं. पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.