Aapka Rajasthan

राजस्थान में दर्दनाक हादसा, मासूम बच्ची की सड़क हादसे में मौत, घर में मातम

 
राजस्थान में दर्दनाक हादसा, मासूम बच्ची की सड़क हादसे में मौत, घर में मातम 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में लगातार तेज गर्मी पड़ने के बाद अब ज्यादातर इलाकों में बारिश का दौर जारी है। राजस्थान में बारिश के साथ तेज आंधी भी चल रही है। इसी बीच राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से बड़ा हादसा सामने आया है। यहां तेज आंधी चलने के दौरान एक मकान का टीनशेड गिर गया। जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया। लेकिन इस घटना में 1 साल की मासूम की मौत हो गई, जो बेहद दुखद है।

दादी और मां दौड़कर बचाने आईं...

दरअसल, घटना कोटडी इलाके के मालीखेड़ा गांव में हुई। घर वालों ने एक साल की मासूम रीना को कमरे में खुले में सुला रखा था। जबकि उसकी मां और दादी दूसरे कमरे में थे। इनके मकान के ऊपर टीनशेड लगा था।जैसे ही आंधी शुरू हुई तो अचानक टीनशेड टूट गया। इसके बाद एक सीमेंट का पोल और टीनशेड का बड़ा हिस्सा उस मासूम के ऊपर आ गिरा। जब दादी और मां दौड़कर कमरे की तरफ गई तो मासूम टीनशेड और उस पोल के नीचे दबी थी।

मासूम को बाहर निकाला...लेकिन थम चुकी थीं सांसे

घटना के तुरंद बाद घर के आसपास रहने वाले पड़ोसी लोगों को बुलाया। करीब 10 से 15 मिनट की मशक्कत के बाद जब मासूम को बाहर निकाला गया तो उसकी सांसे रूक चुकी थी। हालांकि परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर द्वारा मासूम को मृत घोषित कर दिया गया।