Bhilwara शहर में पानी की टंकी में गिरकर मासूम बच्ची की मौत
भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा में घर में बने पानी के टैंक में डूबने से एक मासूम की मौत हो गई। हादसे के समय बच्चे के माता-पिता खेत पर खेती बाड़ी करने गए हुए थे और बच्चा घर पर अकेला था।
जब बच्चे का अंकल घर पर पहुंचे और भतीजे को आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद बच्चे की तलाश की गई। तलाशने पर बच्चा टैंक में गिरा हुआ दिखाई दिया। अंकल ने तुरंत बच्चे को बाहर निकाला और भीलवाड़ा महात्मा गांधी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
मामला पुर थाना क्षेत्र के समोडी गांव का है। यहां मंगलवार शाम बद्री लाल रेगर का 4 साल का बेटा विजय घर पर अकेला था। इसी दौरान खेलते खेलते वो अचानक से घर में बने पानी के टैंक में जा गिरा। हादसे का पता बच्चे के अंकल राजू रेफर को घर लौटने पर लगा, जब उसने विजय को आवाज़ लगाई और कोई जवाब नहीं मिला तो उसने घर में बने टैंक की ओर देखा, जहां मासूम उसे टैंक में नजर आया।
अंकल ने तुरंत मासूम को टैंक से बाहर निकाला और उसे भीलवाड़ा महात्मा गांधी हॉस्पिटल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे के अंकल द्वारा पोस्टमॉर्टम करने के लिए मना करने के बाद पुलिस ने बिना पोस्टमॉर्टम किए मासूम के शव को परिजनों को सौंप दिया।