Bhilwara केरखेड़ा गांव में खनिज विभाग ने अवैध खनन पर कार्रवाई की
May 15, 2024, 23:30 IST
भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बिजौलिया के केरखेड़ा गांव में राजस्व और खनिज विभाग ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की है। के पर खनन का काम कर रही मशीनें जब्त कर 6 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। खनिज विभाग के फोरमैन गिरिराज मीणा ने बताया-केरखेड़ा में खातेदारी भूमि में अवैध खनन होने की जानकारी मिली। मौके पर खातेदारी जमीन से सेंड स्टोन निकाला जा रहा था।
कार्रवाई के दौरान मौके से ड्राइवर, मजदूर भाग छूटे। विभाग ने अवैध खनन करते हुए 1 ट्रैक्टर कम्प्रेसर, 1 लोडर, 1 डंपर, 2 मोटर साइकिल को जब्त किया है। विभाग की ओर से सलावटीया निवासी कालू पुत्र जगदीश गुर्जर के खिलाफ 6 लाख का जुर्माना लगाया गया है। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार इमरान खान, फोरमैन गिरिराज मीणा सहित पुलिस मौजूद रही।