Bhilwara मेजा बांध की दाहिनी नहर में मलबा डालने पर खनन कंपनी को मिला नोटिस
भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा जिले के मेजा बांध की दायीं नहर में मलबा डालकर पाटने के मामले में जल संसाधन विभाग ने खनन कम्पनी जिन्दल सॉ लिमिटेड को नोटिस जारी किया है। नोटिस में कम्पनी को मलबा हटाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। साथ ही विभाग ने खनन कम्पनी से दायीं नहर को मोड़ने की तैयारी के मामले में क्षेत्र के किसानों व जनप्रतिनिधियों के सहमति पत्र मांगे हैं। विभाग के पूर्व के पत्र के जवाब में खनन कम्पनी ने लिखा कि सुरास व नारायणपुरा क्षेत्र के किसान व जनप्रतिनिधियों से सहमति ले ली गई है। लेकिन विभाग ने अभी तक इस संबंध में मंजूरी नहीं दी है। ज्ञात है कि कम्पनी की ओर से नहर को करीब डेढ़ किलोमीटर तक डायवर्जन करने की योजना है।
जानकारी के अनुसार खनन कम्पनी की ओर से मेजा बांध की दायीं मुख्य नहर की चेन संख्या 140 से 170 तक की चेन 140 से नहर के दायीं ओर की खातेदारी भूमि पर 14 मीटर के लगभग व 5 मीटर की ऊंचाई में खनन का मलबा डाल रखा है। इसे लेकर जल संसाधन विभाग ने कम्पनी को नोटिस जारी किया गया था। नोटिस के माध्यम से मलबा हटाने को कहा गया था। खनन क्षेत्र में आ रही नहर इस संबंध में खनन कम्पनी के लाइजन हैड राजेन्द्र गौड़ का कहना है कि मेजा बांध की दायीं नहर खनन क्षेत्र में आ रही है। उसे डायवर्ट करने का काम कंपनी के स्तर पर चल रहा है। इसे लेकर जल संसाधन विभाग में कार्रवाई जारी है। मामला सरकार के स्तर पर विचारधीन है।
छात्राओं ने सीखा तंबू बनाना
महाप्रभु स्वामी रामचरण कन्या विद्यापीठ में चल रहे सात दिवसी स्काउट गाइड शिविर में छात्राओं ने विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण लिया। पंजीकरण के बाद ध्वजारोहण किया गया। इसमें महाविद्यालय की 150 छात्राएं भाग ले रही है। बुधवार को प्राचार्य डॉ. ओमप्रकाश कुमावत व जिला स्काउट अधिकारी मोहनलाल महरिया ने शिविर का निरीक्षण किया। कैंप फायर की तैयारी, मर्यादा सभा आदि का आयोजन किया। शिविर संचालक विशाल सेन एवं शिविर प्रशिक्षक सुनिता राजपूत, भावना व्यास ने रस्सी के जरिए गांठ, फांस व मजबूत तम्बू बनाने का प्रशिक्षण दिया। ओमप्रकाश वर्मा, लेखराज पाराशर, बृजेश शर्मा, सम्पत माली आदि मौजूद रहे।
