Aapka Rajasthan

Bhilwara में कार्यशाला के माध्यम से दिया शांति एवं कौमी एकता का मैसेज

 
Bhilwara में कार्यशाला के माध्यम से दिया शांति एवं कौमी एकता का मैसेज 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, समाज में सौहार्द, आपसी भाईचारा एवं साम्प्रदायिक एकता बढ़ाने के उद्देश्य से भीलवाड़ा जिला प्रशासन द्वारा भीलवाड़ा के नगर परिषद सभागार में एक दिवसीय जिला स्तरीय अहिंसा एवं साम्प्रदायिक एकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।


कार्यशाला में विभिन्न व्याख्याताओं द्वारा आपसी समन्वय बढ़ाने पर व्याख्यान दिये गये। नामित जिला कलक्टर मेहता ने बताया कि आज प्रशासन द्वारा अहिंसा एवं साम्प्रदायिक एकता पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इससे समाज में समन्वय बढ़ाने और लोगों में सहनशीलता बढ़ाने का संदेश दिया गया है, इसके लिए अच्छे-अच्छे स्पष्टीकरण आये हैं और अच्छे-अच्छे व्याख्यान दिये जायेंगे। उसमें लोगों का आह्वान किया गया है और अच्छी भागीदारी होगी. हमें उम्मीद है कि इस प्रकार की कार्यशाला से समाज बेहतर बनेगा.


मेहता ने कहा कि तनाव हर किसी के जीवन में है, हम सभी के जीवन में है लेकिन हर कोई जीवन में शांति चाहता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भी शांति है. हमें आशा है कि इस प्रकार की कार्यशाला से समाज में शांति एवं राष्ट्रीय एकता का संदेश जायेगा। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक सहित आमंत्रित अतिथि, जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे।