Aapka Rajasthan

Bhilwara आसींद इलाके में कुएं में गिरने से युवक की मौत

 
राजस्थान में भीषण सड़क हादसे में सब इंस्पेक्टर की दर्दनाक मौत, घर में छाया मताम 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, कुएं से मोटर निकालते समय कुएं में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। कुएं से पानी निकालकर पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। हादसा सोमवार सुबह करीब 8 बजे आसींद के बदनोर थाना इलाके में हुआ.

बदनौर SHO राज दीपेंद्र सिंह ने बताया- भोजपुरा पंचायत के पिछोला गांव में रूपलाल गुर्जर के खेत में बने कुएं की मोटर खराब हो गई थी। रूपलाल गुर्जर पुत्र भंवरलाल ने सूचना दी थी कि कैलाश (32) पुत्र चौथमल मेघवंशी गिर गया है। मौके पर पहुंचकर युवक को बाहर निकालने का प्रयास किया गया. इंजन चलाकर कुएं का पानी बाहर निकाला गया। इसके बाद क्रेन से खाट बांधकर कुएं में उतारा और पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे शव बाहर निकाला गया। शव को बदनोर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया। परिजनों का आरोप है कि कैलाश की हत्या की गयी है. परिजन शव लेने से इनकार कर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार कैलाश (32) करीब दो साल से रूपलाल गुर्जर के मकान में रहकर खेती व घरेलू काम कर रहा था। खेत में बने कुएं की मोटर खराब होने पर रूपलाल का बेटा भंवरलाल और कैलाश दोनों सुबह सात बजे मोटर निकालने गए। कोटरी में बैठा कैलाश मोटर निकालने के लिए कुएं में उतरा था। रात करीब 8 बजे कोटड़ी में मोटर लेकर ऊपर आते समय क्रेन का ब्रेक लॉक टूटने से कैलाश मोटर सहित कुएं में गिर गया। जिसकी डूबने से मौत हो गई. सूचना के बाद बदनोर पुलिस व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। कुएं से पानी निकालकर शव को बाहर निकाला गया।

सरपंच ने बताया कि कैलाश कई वर्षों से कुआं खोद रहा है। हादसा कुएं से पत्थर हटाते समय क्रेन का ब्रेक फेल होने से हुआ। कैलाश के दो छोटे बेटे हैं।