Aapka Rajasthan

Bhilwara में हृदयाघात से बचाव के लिए महेश आरोग्य किट वितरित किये

 
Bhilwara में हृदयाघात से बचाव के लिए महेश आरोग्य किट वितरित किये 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, दक्षिणी राजस्थान क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा के तत्वावधान में बागोर बस स्टैंड पर जीवन रक्षक दवा महेश आरोग्य किट का निशुल्क वितरण किया गया। इस अवसर पर दक्षिणी राजस्थान क्षेत्रीय माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष राधेश्याम चेचाणी, कार्यालय प्रभारी देवेन्द्र सोमानी, सिंगोली चारभुजा माहेश्वरी धर्मशाला उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण काबरा, सत्यनारायण चेचाणी अहमदाबाद, प्रदेश सदस्य सुरेश जाजू ने भगवान महेश के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। देवेन्द्र सोमानी ने कहा- कोरोना के बाद वर्तमान में देखने में आया है कि 25 से 40 वर्ष की आयु के युवा अचानक हृदयाघात होने तथा घर पर किसी प्रकार का प्राथमिक उपचार नहीं मिलने से मर रहे हैं।

माहेश्वरी समाज ने पहली बार पहल करते हुए गांव में सर्व समाज को महेश आरोग्य किट का निशुल्क वितरण किया जा रहा है। अभिषेक सेठिया एवं तहसील माहेश्वरी सभा मंडल के तत्वावधान में निशुल्क महेश आरोग्य किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर रामजस सेठिया, राधेश्याम खटोड़, खूबीराम सेठिया, पवन कुमार शर्मा, गोपीकृष्ण शर्मा, जगदीश चंद्र चैचाणी, राधेश्याम आचार्य, महावीर आचार्य, गोपाल बिड़ला, प्रमोद कुमार इनाणी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में कपासन, कुरज, गंगापुर, मांडल, करेड़ा, अहमदाबाद, बड़ौदा, सूरत, गंगागर, हमीरगढ़, पुर, सांगानेर सहित आसपास के कई गांवों से समाज के लोग मौजूद थे।