Aapka Rajasthan

Bhilwara अग्निवीर योजना के तहत प्रशिक्षण लेकर लोटे सैनिक का किया स्वागत

 
Bhilwara अग्निवीर योजना के तहत प्रशिक्षण लेकर लोटे सैनिक का किया स्वागत

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भारतीय सेना में अग्निवीर योजना के तहत प्रशिक्षण पूरा कर लौटे जवान का लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। भीलवाड़ा जिले के बराना कस्बे का युवक विनोद जाट 9 माह के प्रशिक्षण के बाद बुधवार को वापस लौटा। इस दौरान उसका जगह-जगह स्वागत किया गया। विनोद ने बताया कि अक्टूबर 2023 में प्रशिक्षण शुरू हुआ था, जो अब तक जारी है। उसे 20 जून को सेना में भर्ती होना है। पहली पोस्टिंग रांची में होगी। विनोद के पिता मिश्रीलाल जाट किसान व मां गृहिणी हैं।

अब उसकी इच्छा देश सेवा की है। आसींद उपखंड के बराना गांव का यह जवान जब सैनिक बनकर गांव आया तो दोस्तों, परिजनों व ग्रामीणों ने गांव से 3 किमी दूर भीलवाड़ा-ब्यावर मुख्य मार्ग से ढोल व डीजे की धुन पर जुलूस निकालकर स्वागत किया। साथ ही आतिशबाजी भी की। उन्होंने युवाओं से अग्निवीर योजना से जुड़कर देश सेवा करने का आह्वान किया। इस दौरान विनोद ने गांव में स्थित शिव मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान गांव के नानूराम जाट, मिश्रीलाल जाट, हरदेव जाट, विनोद पारीक, पारस जाट, विष्णु जाट आदि ने विनोद को बधाई दी।