Bhilwara जिले में पानी टंकी बनाने के दौरान मजदूर की मौत
Apr 3, 2024, 23:23 IST
भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, पानी की टंकी के निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर करीब 20-25 फीट की ऊंचाई से फिसलकर नीचे गिर गया. हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए मजदूर को इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
मामला जिले के बड़लियास थाना क्षेत्र का है, जहां मदन सिंह पिता प्रेम सिंह रावत (20) निवासी मसूदा विजयनगर जीवा का खेड़ा में पानी की टंकी का निर्माण कार्य करने आया था। इसी दौरान करीब 20 से 25 फीट की ऊंचाई पर निर्माण कार्य के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया.
मौके पर मौजूद अन्य कारीगर मजदूर उसे एम्बुलेंस से इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.