Bhilwara संगम विश्वविद्यालय में बौद्धिक संपदा अधिकार कार्यशाला आयोजित
भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, संगम विश्वविद्यालय के कौशल एवं उद्यमिता विभाग तथा स्वावलंबन भारत अभियान स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर डॉ. धनपत राम अग्रवाल के सानिध्य में कौशल विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया। संगम विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना ने स्वागत उद्बोधन दिया। प्रोफेसर सतीश आचार्य ने कार्यक्रम की रूपरेखा और मुख्य वक्ता का परिचय करवाया।
मुख्य वक्ता डॉ धनपत राम अग्रवाल, स्वदेशी जागरण मंच के सह संयोजक ने कहा कि भारत को सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक पहलुओं में विश्व की बड़ी शक्ति के रूप में आगे आने की भविष्यवाणी की, साथ ही बताया कि आर्थिक पक्ष में हिंदुस्तान दुनिया के कई देशों को पछाड़ता हुआ विश्व की बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में उभर रहा है। उप कुलपति प्रोफेसर मानस रंजन पाणिग्रही ने आभार व्यक्त किया। रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजीव मेहता ने ऐसे बौद्धिक कार्यक्रमों की सराहना की।
विश्वविद्यालय कौशल एवं उद्यमिता के उपनिदेशक डॉ. मनोज कुमावत ने यह आयोजन युवाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रोफेसर सतीश आचार्य रहे। संयोजिका प्राचार्य रूपी देवी कॉलेज डॉ. ज्योति वर्मा ने तथा डॉ. शंकर लाल माली ने भी केंद्रीय विषय पर उद्बोधन दिया। इस अवसर पर प्रो. केके शर्मा, डॉ. प्रवीण सोनी, डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. सोमकुवर के साथ फार्मेसी, मैनेजमेंट और लॉ के शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. अवधेश कुमार जोहरी ने किया।