Aapka Rajasthan

Bhilwara मिनिमम सपोर्ट पर खरीद केंद्र का निरीक्षण, सरसों की मशीन से की जांच

 
Bhilwara मिनिमम सपोर्ट पर खरीद केंद्र का निरीक्षण, सरसों की मशीन से की जांच 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, कलेक्टर नमित मेहता ने सोमवार को एमजी अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान इमरजेंसी कक्ष और ट्रॉमा वार्ड में डॉक्टर नहीं मिलने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताई. वार्ड में सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने को कहा। उन्होंने हेल्प डेस्क पर मरीजों और उनके परिजनों से दी जा रही जानकारी के बारे में पूछा। साथ ही निर्देश दिया गया कि महिला वार्ड में कोई भी पुरुष अटेंडेंट नहीं होना चाहिए. गहन चिकित्सा इकाई, डे केयर डायलिसिस यूनिट, कुपोषण उपचार केंद्र, हड्डी एवं जोड़ बाह्य रोगी विभाग आदि का भी निरीक्षण किया।

अस्पताल अधीक्षक डॉ. अरुण गौड़ ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. सीपी गोस्वामी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बाल रोगी स्पर्श काबरा से बात की। जैसे ही उन्हें निरीक्षण के बारे में पता चला तो वह लड़का दौड़कर उनके पास आया और बोला कि वह भी कलेक्टर बनना चाहता है। कलेक्टर ने बालक का हौसला बढ़ाया।

कलक्टर मेहता, एसडीएम एएन सोमनाथ एवं उप रजिस्ट्रार अरविन्द ओझा, क्रय-विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड, भीलवाड़ा के मिर्ची मण्डी स्थित समर्थन मूल्य खरीद केन्द्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कलेक्टर ने नमी मापक यंत्र से एक किसान की सरसों की नमी की जांच की। मापदंडों के अनुसार नमी 8 प्रतिशत से कम पाई गई। इस पर उन्होंने मुख्य व्यवस्थापक सुरेंद्र सिंह खंगारोत से किसानों के पंजीकरण, टोकन जारी करने, किसानों की कृषि जिंसों के एफएक्यू, तुलाई व भुगतान से संबंधित जानकारी ली।

राजफेड द्वारा भीलवाड़ा स्थित खरीद केन्द्र पर चने के कुल 140 टोकन एवं सरसों के 129 टोकन जारी किये गये। 1 अप्रैल 2024 से 5 मई तक 129 टोकन सरसों में से 46 टोकन की 1854 बोरी (927 क्विंटल) की तुलाई हो चुकी है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसान मोहनलाल जाट से खरीद केन्द्र एवं खरीद संबंधी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि खरीदी केन्द्र पर आवक के अनुसार तुलाई, तुलाई एवं लेबर की व्यवस्था की जाये।