Aapka Rajasthan

Bhilwara सीनियर सिटिज़न्स को दी गई साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी

 
Bhilwara सीनियर सिटिज़न्स को दी गई साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, वरिष्ठ नागरिक मंच की मई माह की बैठक रविवार को वरिष्ठ नागरिक भवन में हुई। मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता मुकेश कुमार यादव ने साइबर सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी. उन्होंने इससे संबंधित उपयोगी पुस्तिकाएं भी उपलब्ध करायीं. वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष श्याम कुमार डाड ने स्वागत किया। संस्थापक अध्यक्ष ओम प्रकाश हिंगड़, पूर्व अध्यक्ष टीसी चौधरी, आरपी रूंगटा एवं महिला प्रमुख वीणा खटोड़ ने विचार रखे।

जिलाध्यक्ष मदन खटोड़ ने बताया कि बैठक में नये सदस्यों व इस माह अपना जन्मदिन मनाने वालों का स्वागत किया गया. मतदान दिवस पर आयोजित फोटो प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार दिये। प्रथम प्रमोद कुमार, पुष्पा तोषनीवाल, द्वितीय सत्यनारायण अमृता उपाध्याय, तृतीय रामनारायण शांता सोमानी, पुखराज आशा अग्रवाल एवं गोपाल वलद देवी सोमानी को पुरस्कृत किया गया। दामोदर अग्रवाल एवं ललिता अग्रवाल को भी सम्मानित किया गया। संचालन संयुक्त महासचिव कैलाश सोमानी ने किया।

मूलचंद बाफना, उमाशंकर शर्मा, कैलाश पुरोहित, ओमप्रकाश लढ़ा, जगदीश विजयवर्गीय, महेश कुमार खंडेलवाल, दिनेश चंद भट्ट, राजकुमार अजमेरा, मंजू खटवड़, विमला सोमानी, साधना खंडेलवाल, करुणा रूंगटा, ओमप्रकाश बौलिया, अरुण आचार्य, हरीश तापड़िया, जॉय पियर्सन, टेकचंद टिकयानी, मंजुलता भट्ट एवं निर्मला लाखोटिया उपस्थित थे।