Aapka Rajasthan

Bhilwara कैंप में सेंकडो विद्यार्थियों ने 16 विधाओं में प्रशिक्षण लिया

 
Bhilwara कैंप में सेंकडो विद्यार्थियों ने 16 विधाओं में प्रशिक्षण लिया

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भारत विकास परिषद वीर शिवाजी शाखा द्वारा बापूनगर स्थित महाप्रज्ञ सेवा संस्थान में आयोजित कला अभिरुचि शिविर का विधिवत समापन हुआ। अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष सुभाष मोटवानी ने की। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महासचिव संदीप बाल्दी, प्रांतीय वित्त सचिव शिवम प्रहलादका थे। शिविर में 16 विधाओं के प्रशिक्षकों ने 113 बालक-बालिकाओं व महिलाओं को प्रशिक्षण दिया। शाखा सचिव कमलेश बोड़ाना ने बताया कि शिविर में मुख्य रूप से महिलाओं एवं बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाये गये। शिविर परियोजना प्रभारी सरिता जैन ने प्रदेश एवं अन्य शाखाओं से आए दायित्वधारियों का अभिनंदन किया।

क्षेत्रीय महासचिव संदीप बाल्दी ने विचार व्यक्त किये। शिविर में नवाचार करते हुए डॉ. गौरी देवस्थली द्वारा दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। प्रशिक्षकों एवं विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। महिला संयोजिका श्वेता माहेश्वरी ने आभार व्यक्त किया। संचालन शाखा के डॉ. रूपा पारीक, योगेश मित्तल ने किया। शाखा के सुमित जागेटिया, बद्रीविशाल नंदवाना, देवानंद फुलवानी, पंकज अग्रवाल, योगेश मित्तल, हितेश तोषनीवाल, नरेश कोठारी, पुनित माहेश्वरी, अनुराग वोहरा, दिनेश सोनी, अमित अग्रवाल, गोवर्धन अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, धर्मेंद्र देवनानी, स्वप्निल बोडाना, अमित पटवारी, अनेक हरीश अग्रवाल सहित सदस्य उपस्थित थे।