Aapka Rajasthan

Bhilwara बिजौलिया में मनाई गई हनुमान जयंती, भक्तो की लगी भीड़

 
हनुमान जयंती पर आज शाम बजरंगबली को ये चीजें करें अर्पित, आपकी हर मनोकाना होगी पूरी 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, हनुमान जन्मोत्सव पर आज बिजौलिया कस्बे में स्थित हनुमान मंदिरों पर विशेष पूजा अर्चना की गई। महाआरती का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया। विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं और युवाओं ने वीर बजरंग बली के नारे लगाते हुए माहौल को भक्तिमय बना दिया। कस्बे के हणुत बालाजी,छाई बाई के बालाजी ,बनी के बालाजी और पंचायत चौक स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर,इंदिरा कॉलोनी के बालाजी मंदिरों में बजरंग बली को भोग लगाकर महाआरती की गई। बैंड-बाजों की धुन और ढोल की थाप पर संगीतमय आरती में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

मंदिरों में रामायण पाठ का आयोजन कर विशेष पूजा आराधना की गई। इस दौरान मंदिरों पर आकर्षक लाइटिंग की गई। भक्तों में खासा उत्साह देखा गया। घरों में हनुमान चालीसा का पाठ कर पूजा अर्चना की गई हनुमान जन्मोत्सव पर बालाजी का आकर्षक श्रृंगार किया गया। भक्त अंकित विजय ने बताया कि हणुत बालाजी मंदिर में शाम को स्थानीय बाल कलाकारों द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।