Aapka Rajasthan

Bhilwara में निकाली गई महाराणा प्रताप की भव्य शोभायात्रा

 
झीलों की नगरी में 3 जून से शुरू होगा महाराणा प्रताप जयंती महोत्सव, जानें क्या खास तैयारी 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, आसींद में महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान महाराणा प्रताप सेवा संस्थान के अध्यक्ष रणछोड़ सिंह चूंडावत ने बताया कि रविवार सुबह बस स्टैंड से बैण्ड बाजे के साथ शोभायात्रा शुरू हुई। जिसमें पारंपरिक वेशभूषा में पुरुष, महिलाएं, युवक, युवतियां हाथों में भगवा ध्वज लेकर चल रहे थे। शोभायात्रा गांधी चौक लक्ष्मी नारायण बड़ा मंदिर होते हुए पंचायत समिति प्रताप सर्किल पहुंची। जहां महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

शोभायात्रा अमृत भारती पब्लिक स्कूल पहुंची जहां सभा में तब्दील हो गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेघराज सिंह रॉयल थे, अध्यक्षता आसींद हुरड़ा विधायक जबर सिंह सांखला ने की। अति विशिष्ट अतिथि जौहर स्मृति संस्थान चित्तौड़गढ़ की उपाध्यक्ष संगीता चौहान व नगर परिषद सभापति देवीलाल साहू थे। गायक कलाकार दयाशंकर शर्मा ने पन्ना धाय के गीत प्रस्तुत किए। वहीं अतिथियों ने परीक्षा परिणाम में अच्छे अंक लाने वाले बच्चों को सम्मानित किया।