Aapka Rajasthan

Bhilwara में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण के मुद्दों पर दिया ध्यान

 
Bhilwara में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तिकरण के मुद्दों पर दिया ध्यान

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सप्ताह कार्यक्रम के तहत सोमवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं महिला सशक्तिकरण मुद्दों पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत विभागों के समन्वय से चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी.

पीसीपीएनडीटी अधिनियम, कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम, मुखबिर योजना, घरेलू हिंसा अधिनियम 2006, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न अधिनियम 2013, बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006, डायन उत्पीड़न निवारण अधिनियम 2015 आदि पर विस्तार से चर्चा की गयी. विभाग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न केन्द्रों वन स्टॉप सखी सेंटर, महिला शक्ति केन्द्र एवं महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के प्रभारियों ने केन्द्रों की कार्यप्रणाली एवं संचालन के बारे में विस्तार से बताया।

महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नागेन्द्र कुमार तोलम्बिया ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायें। जिससे समाज में महिलाओं के प्रति सकारात्मक सोच पैदा हो सके। डॉ. अनिता काबरा ने महिलाओं को सशक्त होकर आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।