Aapka Rajasthan

Bhilwara बिजौलिया के तेजाजी स्कूल में लगेगी आतिशबाजी की दुकानें

 
Bhilwara बिजौलिया के तेजाजी स्कूल में लगेगी आतिशबाजी की दुकानें

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बिजौलिया कस्बे में पटाखा दुकानों को लेकर पिछले दो दिनों से चल रहा मतभेद तहसीलदार के हस्तक्षेप से सुलझ गया है। अब सभी पटाखा दुकानें तेजाजी चौराहा स्थित राजकीय सीनियर स्कूल परिसर में लगाई जाएंगी। जानकारी के अनुसार प्रशासन पटाखा दुकानों को तेजाजी चौराहा के मुख्य बाजार की बजाय अटल सेवा केंद्र पर लगाने की मांग कर रहा था। व्यापारी नीरज लक्ष्यकार का कहना है कि अटल सेवा केंद्र मुख्य बाजार से काफी दूर शक्करगढ़ चौराहा पर स्थित है,

जिसके कारण ग्राहक को वहां पहुंचने में परेशानी होती है और वहां सार्वजनिक परिवहन सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। बाजार में पहले से ही मंदी है, इसलिए व्यापारियों ने प्रशासन से मुख्य बाजार में ही दुकानें लगाने की मांग की थी। मतभेद के चलते कुछ व्यापारियों ने नियमों को ताक पर रखते हुए सोमवार शाम को अटल सेवा केंद्र पर टेंट लगाकर दुकानें लगा ली थी। जनभावनाओं का सम्मान करते हुए तहसीलदार ललित कुमार डीडवानिया ने हस्तक्षेप कर समाधान निकाला और मुख्य बाजार स्थित स्कूल के खाली परिसर में दुकानें लगाने की अनुमति दी। अब तेजाजी चौराहे पर ही 18 लाइसेंसी पटाखा दुकानें लगेंगी।