Aapka Rajasthan

Bhilwara सरकारी ऐप से डेटा चोरी कर बनाया फर्जी सर्टिफिकेट

 
Bhilwara सरकारी ऐप से डेटा चोरी कर बनाया फर्जी सर्टिफिकेट

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा में गवर्नमेंट ऐप से डाटा चोरी करने का मामला सामने आया है। साथ ही डाटा में एसडीएम के सिग्नेचर और सील का मिसयूज कर फर्जी सर्टिफिकेट जारी करने को लेकर पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला मांडल थाना क्षेत्र का है, जिसकी जांच गंगापुर थाना प्रभारी को सौंपी गई है।

गंगापुर थाना प्रभारी फूलचंद ने बताया- मांडल थाने में तहसीलदार विपिन शर्मा ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि लुहारिया निवासी सुरेश पिता गोपाल प्रजापत ने गवर्नमेंट ऐप से डाटा चोरी किया है। इस डाटा से वह मांडल एसडीम के सिग्नेचर और सील का मिसयूज कर रहा है और लोगों को फर्जी सर्टिफिकेट जारी कर रहा था।

इसकी शिकायत मिलने पर एसडीएम सक्सिड कम्प्यूटर एंड कम्युनिकेशन पहुंचे और वहां दुकान के प्रोप्राइटर सुरेश द्वारा फर्जी सर्टिफिकेट जारी करने के काम में लिए जा रहे कंप्यूटर को चेक किया। इसके बाद सील और सिग्नेचर के प्रिंट भी लिए। मामले में तहसीलदार ने पुलिस में एक रिपोर्ट दी।

इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को आईटी एक्ट की धारा के तहत सुरेश के खिलाफ मामला दर्ज किया। फिलहाल मामले में अनुसंधान जारी है। पुलिस का कहना है कि मामले में सभी दस्तावेजों को जुटाया जा रहा है और ऐप से डाटा किस प्रकार चोरी किया गया है, इसकी भी पड़ताल की जा रही है।