Aapka Rajasthan

Bhilwara पीसी शिक्षा में बच्चों को यातायात नियम समझाएं

 
Bhilwara पीसी शिक्षा में बच्चों को यातायात नियम समझाएं

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, जिला परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को सिंधु नगर स्थित पीसी एजुकेशन में जिद एक्सीडेंट से आजादी अभियान के तहत परिवहन निरीक्षक महेश पारीक ने बच्चों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी। सड़क दुर्घटना में किस तरह कमी लाई जा सकती है, हादसे के बाद क्या प्रभावी उपाय करने चाहिए व पीड़ित को प्राथमिक उपचार देकर किस प्रकार जान बचाई जा सकती है इस बारे में बताया।

कार्यक्रम में पीसी एजुकेशन के डायरेक्टर प्रशांत परमार एवं स्टाफ उपस्थित रहा। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं अनेक जिंदगियों को बचाने के लिए की ओर से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अगले चरण में कॉलेज, स्कूल, इंडस्ट्रीज आदि को अभियान में शामिल किया जाएगा। जिद एक्सीडेंट से आजादी अभियान में जिला परिवहन विभाग भीलवाड़ा, भीलवाड़ा डेयरी, जानकी कॉर्प लि., बीएसएल लि., रोटरी क्लब भीलवाड़ा, मनोमय टैक्स इंडिया एवं रौनक प्रोसेस अभियान में सहयोगी हैं।