Aapka Rajasthan

Bhilwara चित्रकूट धाम में जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का होगा आयोजन

 
Bhilwara चित्रकूट धाम में जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का होगा आयोजन

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा में 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, एडीएम सिटी वंदना खोरवाल एवं विभिन्न योग संस्थाओं एवं संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई तथा उनके निर्वहन के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला मुख्यालय, समस्त उपखण्ड मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर प्रातः 7 से 8 बजे तक अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार ने कहा कि योग पूरे विश्व को भारत की एक महान देन है। वर्तमान में मनुष्य अनेक शारीरिक एवं मानसिक बीमारियों से जूझ रहा है। ऐसे में योग लोगों के लिए काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। बड़ी संख्या में लोग योग का लाभ उठा रहे हैं। लेकिन इसे अधिक से अधिक प्रचारित करने की आवश्यकता है। इसलिए अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में व्यक्तिगत रूचि लेते हुए यह सुनिश्चित करें कि कार्यक्रम में अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, विद्यार्थियों के साथ-साथ आमजन की भी समुचित भागीदारी हो। उन्होंने आयुर्वेद विभाग के अधिकारी को कार्यक्रम को सफल एवं बेहतर बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।