Aapka Rajasthan

Bhilwara वन विभाग की जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित, पौधे रोपे

 
Dungarpur पौधरोपण की योजना तैयार, वन क्षेत्रों में रोपे जाएंगे 2.40 लाख पौधे

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, वन विभाग के जिला प्रभारी अधिकारी एवं मुख्य वन संरक्षक एमसी गुप्ता तीन दिवसीय दौरे पर रहे। उन्होंने वन क्षेत्र का भ्रमण कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया। कोटडी रोड स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में विभाग की ओर से जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें उप वन संरक्षक गौरव गर्ग, सहायक वन संरक्षक एवं भीलवाड़ा, शाहपुरा, गंगापुर, आसींद, जहाजपुर एवं मांडलगढ़ रेंज के अधीनस्थ अधिकारी, नर्सरी प्रभारी एवं साइट प्रभारी शामिल हुए।

प्रारंभ में मुख्य वन संरक्षक का स्वागत किया गया। वन सुरक्षा एवं प्रबंधन समितियों के गठन, समिति के कर्तव्य, दायित्व एवं समिति को दिए गए प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकारों के साथ ही उसके द्वारा किए जाने वाले कार्यों पर लागू कर एवं उसके अंकेक्षण के संबंध में जानकारी दी गई। इस वर्ष 5.32 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य... संभाग में 2552 हेक्टेयर में गत वर्ष की गई अग्रिम कार्यवाही तथा चालू वर्ष में रोपे जाने वाले 5.32 लाख पौधों पर चर्चा कर अधिकारियों व कर्मचारियों को पौधरोपण कार्य की कैलेंडरवार कार्ययोजना बनाकर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कार्यशाला के अंत में पौधरोपण के साथ ही पौधे लगाने का डेमो भी दिखाया गया।