Bhilwara मतगणना स्थल का जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
Feb 10, 2024, 18:30 IST
भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, लोकसभा चुनाव को लेकर भीलवाड़ा में भी प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता मतगणना स्थल चिन्हित करने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, तिलक नगर पहुंचे। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मतगणना स्थल चिह्नित करने के लिए कॉलेज भवन का जायजा लिया.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न वर्ग कक्षों का निरीक्षण करते हुए स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष, प्रेक्षक कक्ष, नियंत्रण कक्ष सहित विभिन्न कक्षों के संबंध में जानकारी ली।
इस दौरान एसपी श्याम सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) वंदना खोरवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.