Aapka Rajasthan

दामोदर अग्रवाल को जिसका टिकट मिला उसी की मिठाई खाकर शुरू किया चुनाव प्रचार, समझिए सियासी गणित

 
दामोदर अग्रवाल को जिसका टिकट मिला उसी की मिठाई खाकर शुरू किया चुनाव प्रचार, समझिए सियासी गणित

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, राजस्थान के भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को राजनीति का रोचक अंदाज देखने को मिला। यहां भाजपा के सबसे अंतिम 25 वे नंबर पर घोषित प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल देर रात को भीलवाड़ा पहुंचने के बाद सुबह अर्ली मॉर्निंग 6:00 बजे सांसद सुभाष बहेड़िया के घर जा पहुंचे, जिनका टिकट कटवा कर वह टिकट लाने में सफल रहे थे। बहेड़िया ने भी लोक लाज में उन्हें मिठाई खिलाकर जीत की शुभकामनाएं दी। बता दें कि साल 1996 में जब बहेड़िया पहली बार भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र (भारतीय जनता पार्टी) के उम्मीदवार बनाए गए थे। तब उनके चुनाव प्रचार की सारी कमान इन्हीं दामोदर अग्रवाल के हाथ मे थी।

ऐसे बहेड़िया से बढ़ी दामोदर से दूरी

सुभाष बहेड़िया लोकसभा का दूसरा चुनाव हारने के बाद साल 2003 में भीलवाड़ा शहर से विधायक चुने गए। तब उन्होंने दामोदर अग्रवाल को नगर विकास न्यास का अध्यक्ष या नगर परिषद का सभापति बनने के लिए अपना पूरा एडी चोटी का जोर लगाया था। मगर बहेड़िया उसमें सफल नहीं हुए थे और इसके बाद से ही बहेड़िया और अग्रवाल के बीच दूरियां बढ़ती गई, जो साल 2024 तक इतनी बढ़ गई कि अग्रवाल बहेड़िया का टिकट कटवा कर अपना टिकट लाने में सफल रहे।
 

देखना होगा बहेड़िया - अवस्थी कितना देते हैं अग्रवाल का साथ ?

आज सुबह अग्रवाल के सांसद बहेड़िया द्वारा मिठाई खिलाई जाने और अग्रवाल के भाजपा में ही उनके घोर राजनीतिक विरोधी तथा तीन बार के विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी के घर के मंदिर में अवस्थी द्वारा उन्हें नारियल देकर जीत की शुभकामनाएं देने के फोटो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने इन राजनीतिक विरोधियों के एकहोने पर जमकर चटखारे लिए। अब यह देखना है कि सुभाष बहेड़िया और विट्ठल शंकर अवस्थी पार्टी अनुशासन में रहकर दामोदर अग्रवाल का कितना साथ निभा पाते है। भाजपा उम्मीदवार दामोदर अग्रवाल ने जब सांसद सुभाष बहेड़िया का साथ छोड़ा। तब वे तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के ख़ेमे से जा जुड़े। मगर भाजपा राजनीति ने फिर करवट ली। बहेड़िया और पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी वसुंधरा राजे के ख़ास हो गये और दामोदर अग्रवाल राजे के विरोधी।