Bhilwara जानवरों के प्रति प्रेम का संदेश फैलाने निकली साइकिलिंग टीम
Aug 2, 2024, 18:00 IST
भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, पशु प्रेम का संदेश देने व गो माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए उदयपुर से दिल्ली के लिए हैप्पी एंड चॉइस वेलफेयर सोसायटी की फाउंडर डिंपल भावसर के नेतृत्व में रवाना हुए 15 सदस्यीय साइकिल यात्रियों के दल का गुरुवार को भीलवाड़ा पहुंचने पर स्वागत किया।
समाजसेवी मीठालाल गन्ना, महावीर इंटरनेशनल की अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं गोसेवा मित्र मंडल की संरक्षक मंजू पोखरना, अध्यक्षा नीता बाबेल के सानिध्य में सम्मान किया। इस अवसर पर गोसेवा मित्र मंडल की रजनी सिंघवी, सुनीता झामड, रश्मि लोढ़ा, मंजू झामड, योगिता सुराणा आदि सदस्याएं मौजूद थीं।
