Aapka Rajasthan

Bhilwara पीपली गांव में ओवरलोड वाहन की टक्कर से गाय की मौत

 
Bhilwara पीपली गांव में ओवरलोड वाहन की टक्कर से गाय की मौत 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा में ओवरलोड वाहन की टक्कर से एक गाय की दर्दनाक मौत हो गई. इसके बाद घटना स्थल पर भीड़ जमा हो गई और पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की.

मामला मंगरोप थाना क्षेत्र के पीपली गांव का है, जहां ओवरलोड बजरी से भरे वाहन ने गाय को टक्कर मार दी.

ग्रामीणों का आरोप है कि सुप्रीम कोर्ट की सख्त रोक के बावजूद माफिया पिपली गांव स्थित बनास नदी से बजरी का दोहन कर रहे हैं. प्रशासनिक भय के कारण चालक अपने ओवरलोड वाहनों को तेजी से चलाते हैं, जिससे आवारा पशुओं की मौत हो जाती है। घटना की सूचना मिलने पर मंगरोप थाना प्रभारी विवेक करसाना मौके पर पहुंचे. थाना प्रभारी ने पंचायत व आसपास के गांवों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया।