Aapka Rajasthan

Bhilwara में शीतला सप्तमी पर होली खेलते समय बवाल, मदरसा टीचर की मौजूदगी से बढ़ा विवाद

 
Bhilwara में शीतला सप्तमी पर होली खेलते समय बवाल, मदरसा टीचर की मौजूदगी से बढ़ा विवाद

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क - भीलवाड़ा में दो पक्षों में झगड़े के बाद माहौल गरमा गया। जिले के उपनगर सांगानेर में झारखंड से आए एक मदरसा शिक्षक को लेकर विवाद शुरू हो गया। इसके बाद सुभाष नगर व अन्य थानों से पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। मामला इतना बढ़ गया कि सांगानेर चौकी के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। थानाधिकारी ने बताया कि यह पूरा मामला गलतफहमी के कारण हुआ है। हालांकि देर रात तक पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया।

लोगों ने पूछा तो बोला- नागौर का रहने वाला, फिर शुरू हुआ विवाद
दरअसल, सांगानेर में शीतला सप्तमी पर कुछ लोग होली खेल रहे थे। इसी दौरान कुछ बाहरी लोग गांव में घूमते नजर आए। उनसे पूछताछ की गई तो कहासुनी हो गई। विवाद तब बढ़ गया जब बातचीत के दौरान एक युवक ने पहले तो बताया कि वह नागौर का रहने वाला है, लेकिन जब उसका पहचान पत्र देखा गया तो पता चला कि वह झारखंड का रहने वाला है। लोगों ने पूछा तो जवाब मिला कि वह व्यक्ति झारखंड के एक मदरसे का शिक्षक है।

इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। फिलहाल मामला पूरी तरह से शांत है। देर रात सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे डिप्टी श्यामसुंदर बिश्नोई ने समझाइश कर मामला शांत कराया। डिप्टी श्यामसुंदर बिश्नोई ने बताया कि पूरा मामला महज गलतफहमी का है। कुछ लोगों ने सांगानेर में बाहरी लोगों को देख लिया। सूचना गलत दिए जाने के बाद दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया और माहौल गरमा गया। फिलहाल मामला पूरी तरह से शांत है।