Bhilwara Lok Sabha Seat पर Congress को 8 बार मिली जीत, क्या इस बार BJP बदलेगी खेल

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, राजस्थान में कपड़ा नगरी के नाम से मशहूर भीलवाड़ा में 2024 की जंग रोमांचक हो सकती है. इस सीट पर बीजेपी के निवर्तमान सांसद सुभाष बहेरिया हैट्रिक लगाने के लिए मैदान में उतरने जा रहे हैं. वहीं कांग्रेस भी इस बार बीजेपी का विजय रथ रोकने के लिए पूरी ताकत के साथ उतर चुकी है. वैसे देखा जाए तो बीजेपी यहां लगातार बढ़त पर है. इस लोकसभा क्षेत्र में आने वाली 8 विधानसभा सीटों में से छह सीटें भी बीजेपी के पास हैं. बावजूद इसके कांग्रेस को हल्के में नहीं लिया जा सकता.
आजाद भारत में इस सीट पर पहला चुनाव 52 में हुआ था. उस समय यहां से राम राज्य परिषद के हरिराम नथानी सांसद चुने गए थे. इसके बाद 57 में चुनाव हुआ तो यह सीट कांग्रेस की झोली में चली गई और 67 के चुनाव तक यहां कांग्रेस के ही उम्मीदवार जीतते रहे. 57 में यहां कांग्रेस के रमेश चंद्र व्यास, 62 में कांग्रेस के ही केएल श्रीमाली और 67 में भी कांग्रेस के ही रमेश चंद व्यास सांसद बने. इसके बाद 71 में चुनाव हुआ तो यह सीट भारतीय जनसंघ के खाते में गई और हेमेंद्र सिंह बनेरा सांसद बने.
91 में सांसद बने शिवचरण माथुर
77 में यहां से जनता पार्टी के रुपलाल सोमानी सांसद चुने गए. इसी प्रकार 1980 और 84 के चुनाव में कांग्रेस के गिरधारी लाल व्यास यहां से चुने गए. 89 के चुनाव में जनता दल के टिकट पर हेमेंद्र सिंह बनेरा दोबारा यहां से सांसद बने. हालांकि 91 में यह सीट कांग्रेस के शिवचरण माथुर ने जीत ली. फिर 96 में भाजपा के सुभाष बहेरिया, 98 में कांग्रेस के रामपाल उपाध्याय, और 99 तथा 2004 में भाजपा के वीपी सिंह बदनोरे यहां से सांसद चुने गए थे. वहीं 2009 में कांग्रेस के सीपी जोशी तो 2014 और 2019 में भाजपा के सुभाष बहेरिया यहां से सांसद बने.