Aapka Rajasthan

Bhilwara में भीषण गर्मी में अस्पताल के बाहर मिलेगा ठंडा पानी

 
Bhilwara में भीषण गर्मी में अस्पताल के बाहर मिलेगा ठंडा पानी

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा में भीषण गर्मी का दौर जारी है। तेज तपिश ने लोगों के हाल बेहाल कर दिए है और सड़कों पर सन्नाटा रहने लगा है। वहीं गर्मी के कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी होने लगी है। पीने के पानी की सुविधाओं के अभाव के कारण भी लोग परेशान हो रहे है। इस बीच भीलवाड़ा महात्मा गांधी हॉस्पिटल प्रशासन और एनजीओ ने मिलकर हॉस्पिटल परिसर में जल मंदिर बनाए हैं, जिससे मरीजों को ठंडा पानी मिल सके।


अस्पताल परिसर में मरीज और उनके परिजनों के लिए निशुल्क शीतल जल उपलब्ध कराया जा रहा है। भीलवाड़ा गारमेंट होलसेल एसोसिएशन की ओर से हीट वेव और भीषण गर्मी में रोगियों और उनके परिजनों के लिए शुद्ध व शीतल जल उपलब्ध कराया जा रहा है।

संस्था के गोपाल विजयवर्गीय ने बताया- भीषण गर्मी में महात्मा गांधी हॉस्पिटल परिसर एवं मातृ शिशु चिकित्सालय के बाहर छायादार जल मंदिर बनवाकर 60 मिनरल वाटर की केन प्रतिदिन उपलब्ध कराई जा रही है। जिससे हॉस्पिटल आने वाले मरीज और उनके परिजनों को भीषण गर्मी में शीतल जल उपलब्ध हो सके। चिकित्सालय प्रशासन ने मातृ एवं शिशु चिकित्सालय के बाहर टेंट लगाकर छाया की व्यवस्था भी उपलब्ध कराई है।