Aapka Rajasthan

Bhilwara चेयरमैन और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, सभापति के खिलाफ की नारेबाजी

 
Bhilwara चेयरमैन और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, सभापति के खिलाफ की नारेबाजी

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे नगर परिषद सभापति राकेश पाठक और भाजपा के सत्यनारायण गुगड़ के बीच विवाद हो गया। दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए अपशब्दों का प्रयोग किया.

घटना जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर की है, जहां गुगाड़ शहर की कुछ समस्याओं को लेकर शनिवार से धरने पर बैठे हैं. इस धरने में शामिल होने और गुगाड़ से बातचीत करने के लिए सभापति राकेश पाठक दोपहर में यहां पहुंचे थे। दोनों एक-दूसरे से बात कर रहे थे, अचानक उनमें झड़प हो गई।

जब गुगड़ ने चेयरमैन पर भ्रष्टाचार और पैसे खाने का आरोप लगाया तो चेयरमैन ने कहा कि घर में पैसा लाने वाले को लात मार कर भगा दिया जायेगा. इसके बाद गूगाड ने अपना मोबाइल फोन निकाला और पैसे लेने के बारे में पुष्टि करने के लिए लाडू नाम के व्यक्ति को फोन करने की कोशिश की, लेकिन फोन पर दूसरी तरफ से गोलमोल जवाब मिला। इसके बाद पाठकों को गुस्सा आ गया और उन्होंने गुगाड को झूठा बता दिया.

इस दौरान धरने पर बैठे गुगड़ भी भड़क गये और पाठक से कहा कि तुम झूठे हो, अपना काम करो और इसके बाद कई अपशब्दों का प्रयोग करते रहे. कुछ देर बाद पाठक यहां से चले गए। लेकिन उसके बाद भी गूगाड गाली गलौज करता रहा. कुछ देर बाद धरना स्थल पर चेयरमैन के खिलाफ भी नारेबाजी की गई।