Aapka Rajasthan

Bhilwara स्कूल में बच्चों ने सूर्य नमस्कार का किया अभ्यास, सीखे अलग अलग आसन

 
Bhilwara स्कूल में बच्चों ने सूर्य नमस्कार का किया अभ्यास, सीखे अलग अलग आसन

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, सूर्य सप्तमी के अवसर पर सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा सूर्य नमस्कार किया जायेगा। राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार 15 फरवरी को राजस्थान के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। जिसके अभ्यास की तैयारी सरकारी और निजी स्कूलों में शुरू हो गयी है.

जहाजपुर के मॉडल स्कूल में भी आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं। आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ. भंवर लाल खटीक ने बताया कि मोबाइल के इस युग में आजकल बच्चे शारीरिक गतिविधियों में कम रुचि लेते हैं, इसलिए इस गतिविधि के माध्यम से उन्हें इसके लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। 15 फरवरी को सूर्य सप्तमी के अवसर पर सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा सूर्य नमस्कार किया जायेगा।

जिसका पूर्व अभ्यास व्याख्याता रतन लाल मीना के निर्देशन में हुआ। जिसमें बच्चों को सूर्य नमस्कार प्रणामासन, हस्त उत्तानासन, हस्तपादासन, अश्व संचलानासन, अधो मुख श्वानासन, पर्वतासन, अष्टांग नमस्कार, भुजंगासन का अभ्यास कराया गया। इस अभ्यास में जयलाल मीना, ममता सिंह मीना, अमृता कुमारी मीना एवं अन्य विद्यालय स्टाफ ने सहयोग किया।