Aapka Rajasthan

Bhilwara कैरियर काउंसलिंग सेमिनार में बच्चों को किया सम्मानित

 
Bhilwara कैरियर काउंसलिंग सेमिनार में बच्चों को किया सम्मानित

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम महाराज के आशीर्वाद से भारतीय सिंधु सभा की ओर से शहर के सिंधी समाज के 9वीं से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को कॅरियर के बारे में जानकारी देने के लिए काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। नगर प्रवक्ता किशोर लखवानी ने बताया कि जोधपुर के प्रोफेसर डॉ. प्रदीप गेहानी ने विभिन्न कॅरियर क्षेत्रों के बारे में बताया। खैरथल प्राचार्य गिरधारीलाल ज्ञानानी ने कहा कि औसत अंक वाले विद्यार्थियों को शिक्षा व नर्सिंग में कॅरियर बनाने का प्रयास करना चाहिए।

प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल वाधवानी ने कहा कि इस पखवाड़े के दौरान प्रदेश में अधिकाधिक सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैं। संभाग प्रभारी वीरूमल पुरसानी, भगवानदास नाथरानी ने भी विचार व्यक्त किए। जिला अध्यक्ष परमानंद गुरनानी, नगर अध्यक्ष परमानंद तनवानी ने 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संचालन ओमप्रकाश गुलाबानी ने किया। जिला महामंत्री किशोर कृपलानी, नगर महामंत्री नरेन्द्र रामचंदानी, संरक्षक हीरालाल गुरनानी, ललित लखवानी, धीरज पेशवानी, सुगनामल कलवानी, इंदिरा गांधी, वार्ड 42 पार्षद रोमा लखवानी, मीना नीमरानी, ​​दीपक खुबवानी, राजकुमार खुशलानी, जितेन्द्र रंगलानी, कमल आदि मौजूद थे।