Aapka Rajasthan

Bhilwara में भगवान अभिनंदन नाथ के गर्भाधान और मुक्ति का उत्सव मनाया

 
Bhilwara में भगवान अभिनंदन नाथ के गर्भाधान और मुक्ति का उत्सव मनाया 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, बापूनगर स्थित श्री पदमप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में सोमवार को भगवान श्री अभिनंदननाथ का गर्भ एवं मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया। सुबह जिनेंद्र देव का अभिषेक कर चांदमल जैन ने शांतिनाथ एवं पूनमचंद सेठी ने पार्श्वनाथ भगवान पर शांतिधारा की।

इसके बाद निर्वाण कांड का पाठ कर सामूहिक भगवान अभिनंदननाथ को निर्वाण लड्डू चढ़ाया। श्रावक-श्राविकाओं ने भगवान अभिनंदननाथ की पूजा-अर्चना की तथा अर्घ्य समर्पण किए। इस अवसर पर कई धर्मालु उपस्थित थे।