Aapka Rajasthan

Bhilwara में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन, जांच में 374 लोगों को मिला लाभ

 
Bhilwara में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन, जांच में 374 लोगों को मिला लाभ

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, सेठ बसंत कुमार मानसिंहका की छठीं पुण्य तिथि पर भीलवाड़ा में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मरीजों को चिकित्सीय परामर्श दिया गया। शहर के अग्रसेन मांगलिक भवन में रविवार को गौतम मानसिंह मेमोरियल ट्रस्ट, महात्मा गांधी हॉस्पिटल, अरिहंत हॉस्पिटल, सोनी हॉस्पिटल और गीतांजलि हॉस्पिटल की ओर से शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में महात्मा गांधी एवं अरिहंत हॉस्पिटल के सहयोग से 51 यूनिट रक्तदान हुआ। शिविर में 374 लोगों की जांच कर नि:शुल्क दवा दी गयी.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद सुभाष बहेड़िया, विशिष्ट अतिथि भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी, बीना मानसिंहका थे। शिविर में डॉ. दौलत मीना (कार्डियोलॉजी), डॉ. सुरेंद्र मीना (एलर्जी, श्वास रोग), डॉ. जयराज वैष्णव (कान, नाक, गला रोग विशेषज्ञ), डॉ. अमित सिंह (जनरल सर्जन), डॉ. मनीषा बेहड़ ( स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. विपुल मेहता। (कैंसर विशेषज्ञ) एवं उदयपुर गीतांजलि कैंसर विशेषज्ञ डॉ. रमेश पुरोहित (कीमोथेरेपी रेडियोथेरेपी विशेषज्ञ), डॉ. अंकित अग्रवाल (इम्यूनोथेरेपी), डॉ. आशीष जागेटिया (कैंसर सर्जन) ने शिविर में सेवाएं दीं।

शिविर संयोजक अनिल छाजेड़ ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और 51 यूनिट रक्तदान किया।