Aapka Rajasthan

Bhilwara प्रदेश में भाजपा का सेवा ही संगठन अभियान हुआ शुरू

 
Bhilwara प्रदेश में भाजपा का सेवा ही संगठन अभियान हुआ शुरू

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भारतीय जनता पार्टी भीषण गर्मी के दौर में पूरे जिले में सेवा ही संगठन अभियान चलाएगी। यह जानकारी भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने जिला कार्यालय में आयोजित जिला पदाधिकारियों की बैठक एवं डायरी वितरण समारोह के दौरान दी। जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि प्रदेश में भीषण गर्मी के दौर में आमजन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा जिला संगठन प्रत्येक मंडल स्तर पर पेयजल स्टॉल लगाने के साथ ही शीतल पेय पदार्थ वितरित करेगा। इसके साथ ही पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करने, परिंडे वितरित करने एवं परिंडे बांधने का अभियान भी चलाया जाएगा।

जिला स्तरीय अभियान का शुभारंभ बुधवार को सुबह 9.30 बजे सूचना केंद्र में होगा। बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष मेवाड़ा ने लोकसभा चुनाव के कुशल प्रबंधन एवं श्रम नियोजन के लिए सभी पदाधिकारियों का आभार जताया। बैठक में पदाधिकारियों ने लोकसभा चुनाव की समीक्षा के साथ ही अपने अनुभव साझा किए तथा संगठन की आगामी गतिविधियों को लेकर अपने सुझाव भी दिए। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने जिला पदाधिकारियों एवं विधानसभा संयोजकों के लिए तैयार की गई डायरियां भेंट की। इस डायरी का विमोचन राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया,

जो हाल ही में भीलवाड़ा दौरे पर आए थे। बैठक एवं डायरी वितरण समारोह में जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी, सुखलाल गुर्जर, छैलबिहारी जोशी, बाबूलाल आचार्य, श्रीमती मंजू चेचाणी, अविनाश जीनगर, जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया, जिला मंत्री गोपाल तेली, अमित सारस्वत, सुरेन्द्र सिंह मोटारस, अमर सिंह चौहान, राधेश्याम कुमावत, श्रीमती रेखा अजमेरा, जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल, सह कोषाध्यक्ष पंकज मानसिंहका, जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया, जिला अध्यक्ष यात्रा प्रमुख मनोज बुलानी, जिला मीडिया संयोजक महावीर समदानी, जिला आईटी संयोजक अजय नौलखा, जिला सोशल मीडिया संयोजक अजीत सिंह केसावत, विधानसभा संयोजक ओमप्रकाश भांडिया, रामेश्वर छीपा, शिवराज कुमावत, कन्हैयालाल जाट, अनिल पारीक सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।