Aapka Rajasthan

Bhilwara महिलाओं ने रंगोली बनाकर मतदान के प्रति किया जागरूक

 
Bhilwara महिलाओं ने रंगोली बनाकर मतदान के प्रति किया जागरूक 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, मतदान जागरूकता के लिए 24 अप्रैल को सुबह 7 से 10 बजे तक सूचना केंद्र पर रंगोली बनाई जाएगी। युवा फड़ चित्रकार लोकेश जोशी, शिरीष प्रजापत, अमित लोहार, देवराज पंवार, सद्दाम हुसैन, अंजलि जोशी, संध्या सोनी रंगोली बनाएंगे।

भीलवाड़ा मतदाता जागरूकता के तहत कैंडल मार्च एवं दीपदान आयोजन के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेंद्र मार्ग को नोडल प्रभारी बनाया गया है। राउमावि राजेंद्र मार्ग के तत्वावधान में राउमावि सुभाषनगर व राउमावि प्रतापनगर के प्रधानाचार्य, स्टाफ व विद्यार्थी ड्रेस कोड लाल गणवेश में विद्यालय परिसर में मौजूद रहे।

जहां रंगोली बनाकर व दीपदान करने के बाद आयोजक विद्यालय प्राचार्य डॉ. श्यामलाल खटीक, उपप्राचार्य डॉ. भागचंद सोमानी, प्राचार्य राउमावि सुभाषनगर उर्मिला जोशी, उपप्राचार्य राउमावि प्रतापनगर नंदकिशोर जोशी ने हरी झंडी दिखाकर जलती मोमबत्तियों के साथ कैंडल मार्च की शुरुआत की।

यह रैली गोलप्याऊ चौराहा होते हुए सूचना केन्द्र पहुंची, जहां प्रथम सहायक भैरूलाल नायक, सहप्रभारी सरोज त्रिवेदी के निर्देशन में मतदाता जागरूकता रंगोली व दीपों की सहायता से मतदाताओं को मतदान का सक्रिय संदेश दिया गया। दादीधाम के पास भीलवाड़ा कुमुद विहार कॉलोनी महिला मंडल ने मंगलवार को 26 अप्रैल को शत-प्रतिशत मतदान और लोकसभा आम चुनाव कराने का संकल्प लिया।