Bhilwara एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये घटने से महिलाओ में ख़ुशी

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, विश्व महिला दिवस और महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 100 रुपए कम करने की घोषणा के बाद भीलवाड़ा जिले की महिलाओं में खुशी की लहर है.
भीलवाड़ा जिले में करीब 328043 घरेलू गैस उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। इस छूट का लाभ भीलवाड़ा शहरी 40689 व 5178 तथा ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता सीधे उठा सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस घोषणा पर महिलाओं ने खुशी जताई है और कहा है कि हालांकि 100 रुपये की रकम कोई बहुत बड़ी रकम नहीं है, फिर भी इससे हमारे घर के बजट में कुछ फर्क पड़ेगा. गैस सिलेंडर के रेट लगातार महंगे होते जा रहे हैं. इस कटौती से फायदा होगा. महिलाओं का कहना है कि हम महिलाएं एक-एक रुपया जोड़ते हैं, 100 रुपये कम आना बहुत बड़ी बात है. प्रधानमंत्री मोदी लगातार देश हित में एक के बाद एक फैसले ले रहे हैं.
महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रेखा हिरण का कहना है कि कांग्रेस सरकार के दौरान गैस सिलेंडर का रेट 400 रुपए था। जिसे पहले बढ़ाकर 900 किया गया और अब केवल 100 कर दिया गया है, जो महिलाओं के साथ धोखा है। ये 100 रुपये की कटौती सिर्फ चुनावी स्टंट है.
गृहिणी रीना जैन का कहना है कि 100 प्रतिशत दरें कम करने से कोई खास फर्क नहीं पड़ा है। लेकिन फिर भी इसे 100 तक कम करने से हम महिलाओं को कुछ राहत मिल सकेगी.