Aapka Rajasthan

Bhilwara आधी रात को सड़क के बीच में खड़ी की दीवार, 8 घरों का रास्ता बंद

 
Bhilwara आधी रात को सड़क के बीच में खड़ी की दीवार, 8 घरों का रास्ता बंद

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, कोटड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच व वीडीओ ने ठगी करते हुए मोहल्ले के बीच से निकलने वाली सड़क का पट्टा बनवा लिया और कुछ लोगों को दे दिया. मंगलवार आधी रात के बाद उन लोगों ने सड़क के दोनों ओर दीवार बना दी और उसे बंद कर दिया. जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई। इस फर्जीवाड़े के चलते 8 से ज्यादा घरों का रास्ता बंद कर दिया गया। ऐसे में आधी रात के बाद उसी समुदाय के लोगों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों में विरोध इतना बढ़ गया कि मौके पर कोटरी थाने को बुलाना पड़ा। इस संबंध में थाने में शिकायत भी की गई है।

कोटरी कस्बे के मदरसे के पास रहने वाले शेर खां ने बताया कि उसका पुश्तैनी मकान धार्मिक स्थल और मदरसे के पास है. दोनों जगहों के बीच में सीसी रोड है। 2017 में जब ग्राम पंचायत ने उनके घर का पट्‌टा बनवाया तो उसमें भी यह रास्ता दिखाया गया है। करीब 8 घरों में रहने वाले 4 दर्जन से अधिक लोग हमेशा इसी रास्ते से गुजरते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत के सरपंच व वीडीओ ने इस सड़क पर रहने वाले कुछ लोगों की मिलीभगत से सड़क का ही पट्टा जारी कर दिया. जिससे उन लोगों ने रात में ही दीवार बनाकर सड़क पर कब्जा कर लिया। इस संबंध में थाने में शिकायत भी की गई है। इस मामले में ग्राम पंचायत के वीडीओ बाबूलाल सुवालका ने बताया कि आम सड़क पर निर्माण कराने की शिकायत सामने आई है. सड़क का पट्टा जारी नहीं किया जा सकता है। यदि नियम विरुद्ध पट्टा निर्गत किया गया है तो उसे निरस्त कर निर्मित दीवार को हटा दिया जायेगा।