Aapka Rajasthan

Bhilwara लड़के-लड़कियों को दी जा रही मूल्यों की शिक्षा

 
Bhilwara लड़के-लड़कियों को दी जा रही मूल्यों की शिक्षा

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, प्रज्ञा भवन में रविवार को 8 दिवसीय जीवन परिवर्तन शिविर का शुभारंभ हुआ। मंत्री पुष्पेंद्र डोसी ने बताया कि सांवर प्रेरक संघनायक प्रियदर्शन मुनि आदि ठाणा 3 के सानिध्य में 9 जून तक आयोजित होने वाले जीवन परिवर्तन आवासीय शिविर में विजयनगर, ब्यावर, बानसेन, गोविंदगढ़, मसूदा, सरेड़ी व भीलवाड़ा से करीब 275 बालक-बालिकाओं ने पंजीयन कराया। शिविर का शुभारंभ जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के जीवन परिचय पर आधारित व्याख्यान से हुआ।

शिविर की विशेषता यह है कि प्रतिदिन सुबह 6 बजे से रात 9:30 बजे तक विभिन्न कार्यक्रम व कक्षाएं संचालित होंगी, जिसमें बालक-बालिकाओं को संस्कारवान बनने व भविष्य निर्माण की शिक्षा ग्रहण करने का अवसर मिलेगा। शिविर का आयोजन प्रज्ञा युवक मंडल, प्रज्ञा मित्र मंडल व प्रज्ञा महिला मंडल के साथ ही ब्यावर के लोकेश भंडारी व आकाश चोपड़ा के सहयोग से किया जा रहा है। शिविर में 11 वर्ष तक के अविवाहित बालक-बालिकाएं शामिल हैं

दलपत डांगी, दिनेश डांगी, अशोक बोहर, प्रकाश डांगी, अमरसिंह लोढ़ा, अभय चपलोत, प्रकाश बाबेल, पदम डांगी, शैलेन्द्र डांगी, मनीष सेठी, गौरव सुराणा, राकेश सिंघवी, रवि चौधरी, लवकुश चौधरी, महिला विंग मंत्री किरण सेठी, सुनीता पीपाड़ा, रजनी डोसी, बसंता डांगी, मधु मेड़तवाल, मधु लोढ़ा, इन्द्रा डांगी, चन्द्रा सुराणा, अरूणा पोखरणा, प्रीति सुराणा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।