Aapka Rajasthan

Bhilwara छात्रों ने कचरे से उपयोगी वस्तुएं बनाकर लगाई प्रदर्शनी

 
Bhilwara छात्रों ने कचरे से उपयोगी वस्तुएं बनाकर लगाई प्रदर्शनी

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोरावरपुरा में मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 के तहत छात्र-छात्राओं ने वेस्ट से कई प्रकार की उपयोगी सामग्री बनाकर प्रदर्शनी लगाई। प्रधानाचार्य रमेश अगनानी ने बताया कि कम्प्यूटर अनुदेशक अंकित राज के निर्देशन में वेस्ट से सजावटी व ज्ञानवर्धक 50 से अधिक प्रकार की सामग्री तैयार की।

जिसमें वाटर फिल्टर प्लांट, डस्टबीन, चंद्रयान, रॉकेट, मूर्तियां, बधाई पत्र, पजल, खिलौने व विज्ञान मॉडल बनाए। जिसका अवलोकन 414 छात्र-छात्राओं व स्टाफ ने किया। स्वच्छता रखने का संकल्प लिया। श्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाले इशांत गाडरी, सोनिया जाट, अंजलि कंवर, ममता कटवाल व किरण शर्मा को सम्मानित किया जाएगा।