Aapka Rajasthan

Bhilwara सहज जैन को आईटी कंपनी में मिला 5 लाख वेतन का मौका

 
Bhilwara सहज जैन को आईटी कंपनी में मिला 5 लाख वेतन का मौका 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, माणिक्य लाल वर्मा टेक्सटाइल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी ब्रांच के अंतिम वर्ष के विद्यार्थी सहज जैन को हैदराबाद स्थित आई टी कंपनी टेट्री क्यू में सॉफ्टवेयर इंजीनियर इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के पद पर नौकरी के लिए 5 लाख रुपए का वार्षिक पैकेज का ऑफर लेटर मिला है। प्लेसमेंट संयोजक एवं सहायक प्रोफेसर अनुराग जागेटिया ने बताया कि सहज पिछले एक वर्ष से अपने कॉलेज के सीनियर राहुल हाड़ा के मार्गदर्शन में ऑनलाइन इंटर्नशिप कर रहा था और इस दौरान उसने जो सीखा उसे देखते हुए कंपनी ने उसे वर्क फ्रॉम होम देते हुए यह पैकेज दिया है।

जिसमें सहज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी में काम करेगा। सहज अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता जम्बू कुमार जैन, माता संगीता जैन एवं अपने गुरुजनों को देते हैं।