Bhilwara फड़ चित्रकार हर्ष को मिला घनश्याम शर्मा पुरस्कार
Sep 4, 2024, 21:00 IST
भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, उदयपुर में टखमण संस्था की ओर से उदयपुर व बांसवाड़ा संभाग के कला छात्रों के लिए कला प्रदर्शनी-प्रतियोगिता हुई। जिसमें भीलवाड़ा के फड़ चित्रकार हर्ष जोशी की पेंटिंग को बेस्ट पेंटिंग अवार्ड से सम्मानित किया।
फड़ चित्रकार हर्ष जोशी को नकद पुरस्कार व सर्टिफिकेट के साथ घनश्याम शर्मा पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रदर्शनी में 60 वरिष्ठ कलाकारों ने भाग लिया। जिसमें 60 कलाकारों की 70 पेंटिंग प्रदर्शित हुई।