Bhilwara पौधों के आदान-प्रदान के लिए प्लांट स्वैप फेस्टिवल का आयोजन

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा में पहली बार प्लांट लवर्स ग्रुप, अपना संस्थान, भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को प्लांट स्वैप फेस्टिवल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 80 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने अपने घरों में तैयार किए गए 150 से अधिक प्रजातियों के करीब 1000 पौधों का आदान-प्रदान किया। मुख्य संयोजक सुनील चौधरी ने बताया कि प्लांट स्वैप फेस्टिवल भीलवाड़ा में एक नया प्रयोग है,
जिसके जरिए अतिरिक्त पौधे, कटिंग, पौध आदि को कचरे में फेंकने की बजाय जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाया जा सकेगा। फेस्टिवल का उद्देश्य लोगों में आपसी सहयोग व सद्भाव की भावना को बढ़ाना तथा पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के प्रति जागरूकता पैदा करना है। लोगों ने फल, सब्जी व फूल के पौधों का आदान-प्रदान करने तथा सही मिट्टी का चयन, उर्वरक की मात्रा व सही समय पर डालने के बारे में जानने में रुचि दिखाई। कार्यक्रम में राकेश तिवारी, हितेश तिवारी, मीनाक्षी जैन, प्रियंका सोमानी, नवरत्न, आशा खंडेलवाल आदि मौजूद थे। भीलवाड़ा। प्लांट स्वैप फेस्टिवल में मौजूद विभिन्न संस्थाओं के सदस्य।