Aapka Rajasthan

Bhilwara अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कलेक्टर बोले सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहें जनता

 
Bhilwara अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कलेक्टर बोले सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहें जनता 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन, महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास तथा चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को भीलवाड़ा नगर परिषद टाउन हॉल में जिला स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय समारोह के दौरान जिले में सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कार्मिकों को मंच पर उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

जिला स्तरीय अभिनंदन समारोह के दौरान सांसद सुभाष बहेड़िया ने मातृशक्ति को नमन करते हुए समाज और देश की प्रगति के लिए महिलाओं को सर्वोपरि बताया और महिलाओं को महिला अधिकारों के प्रति जागरूक रहने को कहा.

जिला प्रमुख बरजी देवी भील ने सरल बोलचाल की भाषा और देसी लहजे में नारी शक्ति के महत्व की जानकारी दी और अपना संदेश लोगों के दिलों तक पहुंचाया और कहा कि महिलाएं किसी से कम नहीं हैं. एक महिला जो भी करने की ठान लेती है उसे हासिल करके ही रहती है।


समारोह में जिला कलक्टर नमित मेहता ने उपस्थित महिला शक्ति को प्रेरित करते हुए कहा कि हमारे देश और समाज में बदलाव के लिए महिलाओं को उनसे जुड़े मुद्दों पर अपनी जिम्मेदारी समझते हुए आगे आना होगा और मिलकर काम करना होगा। इस दौरान जिला कलक्टर ने महिलाओं से राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।