Aapka Rajasthan

Bhilwara अवैध डॉक्टरों के खिलाफ चिकित्सा विभाग की कार्रवाई, एफआईआर दर्ज

 
Bhilwara अवैध डॉक्टरों के खिलाफ चिकित्सा विभाग की कार्रवाई, एफआईआर दर्ज

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, भीलवाड़ा में नीम हकीम, झोलाछाप, अवैध चिकित्सको के द्वारा गांवों में आमजन को गुमराह कर उनके जीवन से खिलवाड करने वाले अवैध चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करने के उदेश्य से जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देशन में चिकित्सा विभाग की गठित टीम द्वारा अभियान चलाकर 15 मई तक नीम हकीम, झोलाछाप, अवैध चिकित्सको के विरूद्ध कार्यवाही जा रही है ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चेतेन्द्र पुरी गोस्वामी ने बताया कि इसी के तहत आज पहले ही दिन आसींद में दो और हमीरगढ़ में एक कार्रवाई को अंजाम दिया गया ।आसींद क्षेत्र में दीपक विश्वास पिता नैनी गोपाल विश्वास सुपर चौराहे पर एवं सुरेश राय पिता हरेंद्र नाथ पुरानी पारसोली में आधुनिक चिकित्सा पद्धति से इलाज करते पाए गए उनके खिलाफ आसींद थाने में मुकदमा दर्ज कराया एक अन्य कार्रवाई हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में विश्वास क्लिनिक पर कार्रवाई करते हुए शुभंकर राय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई । टीम ने इनके मेडिकल उपकरण आदि जप्त किए हैं ।

सीएमएचओ गोस्वामी ने बताया कि आमजन के जीवन से खिलवाड़ करने वाले नीम हकीम, झोलाछाप, अवैध चिकित्सकों के खिलाफ शिकायत प्राप्त होने पर इनके खिलाफ कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज की जाएगी । बिना पंजीकरण के चिकित्सा अभ्यास करते पाये जाने पर थाने में एफआईआर दर्ज की जायेगी । ड्रग एण्ड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत नशीली दवाईयो के अनाधिकृत विक्रय एवं स्टॉक पाये जाने पर स्टॉक जब्त कर औषधि नियंत्रण अधिकारी द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।