Aapka Rajasthan

Bhilwara माहेश्वरी क्रिकेट लीग का हुआ आरंभ, आतिशबाजी से बढ़ा उत्साह

 
Bhilwara माहेश्वरी क्रिकेट लीग का हुआ आरंभ, आतिशबाजी से बढ़ा उत्साह 

भीलवाड़ा न्यूज़ डेस्क, माहेश्वरी युवा क्रिकेट क्लब द्वारा महेश नवमी महोत्सव के अंतर्गत आईपीएल क्रिकेट की तर्ज पर माहेश्वरी क्रिकेट लीग सीजन-2 डे-नाइट प्रतियोगिता का गुरुवार शाम मोदी ग्राउंड पर आतिशबाजी के साथ शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर समाजजनों के साथ शहरवासी भी मैचों का आनंद लेने पहुंचे। उद्घाटन के दौरान भगवान शिव के आदि शंकर स्वरूप की पूजा-अर्चना की गई। लाइव संगीत व भजनों की प्रस्तुति के साथ ही पंजाबी बैण्ड प्रतियोगिता आकर्षण का केन्द्र रही।

उद्घाटन निवर्तमान सांसद सुभाष बहेडिया, लादूलाल बांगड़, कैलाश कोठारी, राधेश्याम चेचाणी, राजकुमार काल्या, ओम नराणीवाल, श्रीगोपाल राठी, नगर अध्यक्ष केदार गगरानी, ​​महेश नवमी महोत्सव संयोजक राधेश्याम सोमानी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक, कृष्ण गोपाल जागेटिया, केदार जागेटिया, जिला उपाध्यक्ष रामकिशन सोनी, रमेश राठी, सुशील मारोटिया ने किया। माहेश्वरी युवा क्रिकेट क्लब समिति सदस्य अर्चित तोतला व आलोक पलोड़, अनुराग डाड ने बताया कि उद्घाटन सत्र का पहला मैच एसएन वारियर्स व एनटी चैलेंजर्स के बीच खेला गया। इससे पहले एसएन वारियर्स ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर राजेंद्र कचोलिया, अतुल राठी, प्रदीप लाठी, सत्येंद्र बिड़ला, मुकेश काबरा, श्यामलाल डाड, अर्चित मूंदड़ा, अंकित लाखेटिया, राजेंद्र मालू, प्रहलाद नुवाल, प्रमोद डाड सहित समाज के कई लोग मौजूद थे।

महेश नवमी महोत्सव-2024 के अवसर पर 7 से 9 जून तक महेश छात्रावास में आयोजित होने वाले माहेश्वरी सतरंगी मेले को लेकर श्री नगर माहेश्वरी सभा के मंत्री संजय जागेटिया एवं महेश सेवा समिति के सचिव राजेंद्र कचोलिया के तत्वावधान में महेश स्कूल में बैठक हुई। बैठक में नगर उपाध्यक्ष एवं मेला संयोजक अभिजीत सारडा, महेश समिति उपाध्यक्ष सत्यनारायण मूंदडा, जिला उपाध्यक्ष एवं मुख्य प्रभारी रामकिशन सोनी, नगर उपाध्यक्ष प्रहलाद नुवाल, नगर वित्त मंत्री एवं मुख्य प्रभारी गोपाल नाराणीवाल, नगर संगठन मंत्री एवं मुख्य प्रभारी प्रमोद डाड, महेश समिति संचालक ओमप्रकाश मालू, दिलीप तोषनीवाल, नगर युवा संगठन अध्यक्ष एवं मुख्य प्रभारी अर्चित मूंदडा, मुख्य प्रभारी सुभाष लढ़ा, दिनेश काबरा उपस्थित थे।